स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप
मेरठ। परतापुर के शताब्दीनगर स्थित जलवायु टावर की पांचवी मंजिल से रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान का बेटा गिर गया। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस महज एक हादसा मानकर मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद उसका घर में कोहराम मच गया है। मृतक गौरव दो बहनों में इकलौता भाई था।
फ्लैट में अकेला रहता युवक
रोहटा थाने के चिदौड़ी निवासी जंगबहादुर सीआरपीएफ से रिटायर्ड हो चुके हैं। जंगबहादुर परतापुर के शताब्दीनगर स्थित जलवायु टावर की पांचवी मंजिल पर फ्लैट खरीदा था। इस फ्लैट में जंगबहादुर का बेटा 30 वर्षीय गौरव कुमार रहता था। जंगबहादुर रिटायर्ड होने के बाद परिवार के साथ गांव चिदौड़ी में रह रहे हैं। इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सोमवार को गौरव जलवायु टावर की पांचवी मंजिल से गिर गया। गौरव एक फ़्लैट के छज्जे से दूसरे फ्लैट में कूद कर जा रहा था। अचानक गौरव का पैर पिछल गया, जिससे वह पांचवी मंजिल से जमीन पर गिर गया। गौरव को जमीन पर पड़ा देख टावर में मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। गौरव फ्लैट में अकेला ही रहता था।
बहन ने लगाया धक्का देने का आरोप
जलवायु टावर में रहने वाले लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। तभी इंस्पेक्टर शैलेंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के स्वजन को सूचना देकर गांव से बुलाया गया। गौरव की बहन का कहना है कि रात उससे फोन पर बात हुई थी। सुसाइड करने या गिरने का कोई औचित्य नहीं है। गौरव को किसी ने पांचवी मंजिल से धक्का दिया है। फोरेंसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। गौरव के मोबाइल की सीडीआर निकाल कर पूरे मामले की विस्तार से पड़ताल की जा रही है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि प्रथम जांच में यह हादसा है। हालांकि फोरेंसिंक टीम को बुलाकर मामले की जांच कराई जा रही है।