Mrt 3 jpg

बोल बम के जयकारों से गूंज रहा कांवड़ मार्ग

0 minutes, 0 seconds Read

मवाना। महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए गंगनहर कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। रविवार सुबह से ही कांवड़ियों के जत्थे आने शुरू हो गए थे जो बोल बम, हर-हर महादेव की जयकारे लगा रहे थे। वहीं, कांवड़ सेवा शिविरों में कांवड़ियों की सेवा की गई।
महाशिवरात्रि के पर्व का मात्र एक दिन शेष रह गया है। गंगाजल लेकर कांवडियों के जत्थे आने शुरू हो गए हैं। मवाना गंगनहर कांवड़ मार्ग पर रविवार को कांवड़ियों की धूम रही। सुबह से लेकर शाम तक कांवड़ियों का रेला रहा। कांवड़ पटरी मार्ग पर यूपी 100 की गाड़ियों के अलावा थाना पुलिस भी तैनात है। बुलंदशहर निवासी राधे ने बताया कि उनकी 12वीं कांवड़ है।
बताया कि इस बार कांवड़ मार्ग की व्यवस्था ठीक है, जिसमें गड्ढे नहीं हैं। सतीश और उनके साथी राकेश ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर इस बार शिविर भी लगे हैं। एंबुलेंस और पुलिस की व्यवस्था भी पहले के मुकाबले ठीक है। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि मार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पिकेट तैनात है। वहीं, रविवार को एसआई दिनेश कुमार की टीम में शामिल सिपाही मोहित, चालक खजान सिंह आदि ने भोलों की सेवा की और उन्हें प्रसाद भी वितरण किया।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com