रालोद मुखिया का मुजफ्फरनगर दौरा, कई वरिष्ठ नेताओं के घर पहुंचे जयंत

Jayant chaudhary 780x470 1 jpg
  • जयंत चौधरी नहुंचे कैराना, किया गया भव्य स्वागत
  • कैराना सांसद से मिले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी
  • विधायक अशरफ़ अली के घर भी पहुंचे जयंत

कैराना लोक सभा के सांसद प्रदीप चौधरी से मिलने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। श्री चौधरी बत्तीसा खाप के चौधरी बाबा सूरजमल के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए बेसबॉल गाँव पहुँचे थे और वहां से थाना भवन के रालोद विधायक अशरफ़ अली के घर पर भी शोक सांत्वना देने के लिए पहुँचे। यहां उन्होंने लोगों से मिलकर इस बार एनडीए के गठबंधन वाली रालोद को मजबूत करने का आह्वान किया।

इस भ्रमण के दौरान वो पूर्व विधायक बारिश राव एवं भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के सहयोगी रहे पूर्व विधायक व कैराना के चेयरमैन बशीर अहमद के आवास पर भी जयंत चौधरी पहुँचे और बशीर अहमद जी के निधन पर उनके परिवारजनों से मिलकर सांत्वना प्रकट की है।

आपको बता दें कि रालोद मुखिया का यह दौरा अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों व वरिष्ठ नेताओं से मिलने व उनके सुख-दु:ख में हिस्सा लेने के लिए था। इस मौक़े पर पूर्व सांसद अमीर आलम, शामली विधायक प्रशांत चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन, जिलाध्यक्ष वाजिद अली आदि मौजूद रहे।