Rastriya Kavya Sangrah Manch समय-समय पर साहित्यिक कार्यक्रमों को आयोजित करता रहता है। इससे समाज के प्रति सकारात्मक माहौल तो बनता ही है साथ ही साथ साहित्य प्रेमियों के लिये एक नया अवसर भी उपलब्ध होता है।
मेरठ में रविवार 20 जुलाई को Rastriya Kavya Sangrah Manch के तत्वावधान में एक भव्य कवि-सम्मेलन “एक शाम सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय गीतकार सत्यपाल सत्यम जी के नाम” का आयोजन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन साहित्यिक प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम बन गया।
डॉ. किरण सिंह ने की Rastriya Kavya Sangrah Manch के कार्यक्रम की अध्यक्षता
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. किरण सिंह ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में ओमकार गुलशन उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन समारोह में नीलम मिश्रा ‘तरंग’, मंगल सिंह ‘मंगल’, सत्यपाल सत्यम, गुलशन जी, पूनम शर्मा और अरुणा पंवार ने भाग लिया।
सांस्कृतिक आरंभ व संचालन
Rastriya Kavya Sangrah Manch के कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती रेखा गिरीश द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। संचालन की जिम्मेदारी नीलम मिश्रा ‘तरंग’ एवं सुमनेश सुमन ने मिलकर कुशलता से निभाई।
कार्यक्रम में गीतकार सत्यपाल सत्यम जी ने अपने लोकप्रिय गीतों से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुछ प्रमुख पंक्तियाँ जो दर्शकों की तालियों से गूंज उठीं-
“तेरे शहर में रिमझिम रिमझिम, गांव मेरा मरुस्थल जी, हमसे रूठ गया बादल…”
“लोग जो पूछें झूठ बोल दूं, राधे श्याम बता दूं क्या…”
“चांद से उतरती है चांदनी तो दिखती है, चांद पर लगा हुआ कलंक नहीं दिखता…”
“लौ लगी है और तुम्हारा नाम की, इसको सीताराम की बोलूं या राधेश्याम की…”
डाॅ. नीलम मिश्रा ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ी अपनी कविताओं से श्रोताओं को गहराई से छुआ:
“ना हिंदू मरता है ना मुसलमान मरता है,
जब भी मरता है इंसान मरता है…”
ये लोग रहे उपस्थित
इस साहित्यिक शाम में अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकारों व कवियों ने शिरकत की, जिनमें प्रमुख रूप से सुमनेश सुमन, सौरभ जैन सुमन, प्रतीक गुप्ता, डॉ. आरके भटनागर जी, सूर्यकान्त द्विवेदी, श्याम मोहन गुप्ता, दीवान गिरी, दिनेश शांडिल्य, बीना मंगल, मनमोहन भल्ला, गोपाल जानम, राशिद अहमद, आदिल अहमद, दिनेश तलवार, दिशा तलवार, चंद्र शेखर मयूर, रेखा गिरीश, अरुणा पंवार, कमलेश शर्मा, चुन्नी रस्तोगी, कमलेश तन्हा, सरोज दुबे, राजबाला कपिल, अलका गुप्ता, जीशान कुरैशी, राम कुमारी, नीलम कुमार, नंदिनी रस्तोगी, कविता मधुर, राजीव कुमार, सुरेंद्र खेड़ा, प्रदीप अग्रवाल, सुधा शर्मा, डोरी लाल भास्कर आदि।
अगर आप भी ‘ई-रेडियो इंडिया’ में कोई आलेख, समाचार या वीडियो न्यूज के लिए वीडियो भेजना चाहते हैं तो 9808899381 पर ह्वाट्सएप करें और [email protected] पर मेल करें। आप अपनी प्रतिक्रयाएं भी हमें भेज सकते हैं। हमें आपका इंतजार रहेगा।