Modi Sad 2 jpg

नरेंद्र मोदी ने गुजरात और असम में 3 सेमीकंडक्ट परियोजनाओं की आधारशिला रखी

0 minutes, 0 seconds Read

नई दिल्ली। आज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए असम और गुजरात में 1.25 लाख करोड़ रुपये के तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओ का शिलान्यास किया. ‘इंडिया टेकेड चिप्स फार विकसित भारत’ के कार्यक्रम में पीएम मोदी इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी. आपको बता दें इस परियोजना के तहत गुजरात के धोलेरा, साणंद में दो सेमीकंडक्टर प्लांट शुरू किए जाएंगे. वहीं असम के मोरीगांव में एक प्लांट की शुरुआत की जाएगी.

बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा

भारत में इन 3 यूनिट्स सेमीकंडक्टर का शिलान्यास 80 हजारों युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा. इन सेमीकंडक्टक परियोजनाओं के चलते 20,000 युवाओं को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए तहत डायरेक्ट नौकरियां और करीब 60,000 इनडायरेक्ट नौकरियां मिलेंगी.

सेमीकंडक्ट परियोजना का शिलान्यास, भारत को ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज का ये दिन ऐतिहासिक है आज हम इतिहास रच रहे हैं और उज्जवल भविष्य की तरफ बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं. आज सेमीकंडक्टर उत्पादन से जुड़े करीब सवा लाख करोड़ रुपए के तीन परियोजना का शिलान्यास हुआ है. ये भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन का एक ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगा.’

‘असम के लोग आपको PM मोदी को हमेशा याद रखेंगे’ – बोले असम के CM हिमंत बिस्वा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘असम को सेमीकंडक्टर विकास का हिस्सा बनने का विशेषाधिकार मिला है. असम के लोग आपको पीएम मोदी को हमेशा याद रखेंगे. आपने देश के एक उपेक्षित राज्य को तकनीकी क्रांति में बदल दिया है. मैं असम के लोगों की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं.’

‘आत्मनिर्भर भारत मिशन में सेमीकंडक्टर उद्योग का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है’ , बोले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘आज एक साथ तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का भूमिपूजन है. तीनों परियोजना और हाल में हुए माइक्रॉन परियोजना, इन चारों को मिलकर 4 बड़े प्लांट तैयार होंगे और भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग स्थापित होगी. पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन में सेमीकंडक्टर उद्योग का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है. इन चारों में से एक प्लांट आज असम में लगा है. डबल इंजन की सरकार में कैसे काम होता है ये चारों प्लांट इसका उदाहरण हैं.’

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com