Samajwadi Party Jaunpur के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया जिपं अध्यक्ष का चुनाव
Samajwadi Party Jaunpur के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया जिपं अध्यक्ष का चुनाव

Samajwadi Party Jaunpur के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी जिपं अध्यक्ष की कुर्सी

author
0 minutes, 18 seconds Read
  • संवाददाता, जौनपुर

Samajwadi Party Jaunpur के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी अब खास बन गई है। जिपं अध्यक्ष के चुनाव में जौनपुर में दिलचस्प मुकाबला भी देखने को मिल रहा है समाजवादी पार्टी ने इसको अपनी प्रतिष्ठा को प्रश्न बना लिया है जिसके चलते सियासत गर्म होती चली जा रही है।

आपको बता दें कि जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष (Jaunpur Jila Panchayat Adhyaksh) की कुर्सी कब्जाने के लिए भाजपा व सहयोगी दलों के साथ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Jaunpur) कि जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी निशि यादव (nishi yadav jaunpur) और पूर्व सांसद व बाहुबली नेता संजय सिंह की पत्नी शशि कला ने भी ताल ठोंका है।

लेकिन समाजवादी पार्टी ने Jaunpur Jila Panchayat Adhyaksh के चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना कर अपनी पूरी ताकत लगाने में जुट गई है। जौनपुर के जिला पंचायत सदस्यों ने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की अखिलेश यादव ने बैठक के बाद तीन विधायकों सहित पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कर उन सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी है।

आपको बता दें कि चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया का जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर (Jaunpur Jila Panchayat Adhyaksh) के चुनाव में दखल देना यह बताता है कि अगर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Jaunpur) किसी भी कारणवश इस चुनाव में मात खाती है तो यह पार्टी की साख के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के लिए मुश्किलों भरा दौर होगा।

ऐसी है Samajwadi Party Jaunpur की स्थिति

आपको बता दें कि जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष (Jaunpur Jila Panchayat Adhyaksh) की कुर्सी पर प्रतिष्ठा का सवाल इसलिए भी है क्योंकि पिछले तीन बार से लगातार समाजवादी पार्टी इस पर काबिज होती आ रही है। इस बार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Jaunpur) किसी भी कीमत पर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को गंवाना नहीं चाहती है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद (Jaunpur Jila Panchayat Adhyaksh) पर शारदा दिनेश चौधरी, राज बहादुर यादव अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। ऐसे में इस बार मजे हुए राजनीतिक थाने से ताल्लुक रखने वाली निशि यादव (nishi yadav jaunpur) अपने प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक कर सभी के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है।

Samajwadi Party Jaunpur प्रत्याशी की पारिवारिक स्थिति

Samajwadi Party Jaunpur की प्रत्याशी निशि यादव (nishi yadav jaunpur) की सास कलावती यादव वर्ष 2005 से 2010 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं। जबकि उनके पति 2005 से 2015 तक जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। उनके ससुर स्व. राजबहादुर यादव रारी से तीन बार विधायक रहे जबकि उनके जेठ स्व. अर्जुन यादव दो बार विधायक और एक बार सांसद रहे।

author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com