SDM Shahganj Jaunpur ने अधिवक्ता से फिर की अभद्रता

News Update Today
  • जौनपुर, संवाददाता

SDM Shahganj Jaunpur राजेश वर्मा अपने पुराने अंदाज से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते कुछ दिन पूर्व शाहगंज अधिवक्ता संघ (Shahganj Adhivakta Sangh) के पूर्व अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया था वहीं दूसरी बार फिर अधिवक्ता संघ शाहगंज में रहे पूर्व महामंत्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव के साथ अभद्र व्यवहार करके पूरे अधिवक्ताओं को झकझोर दिया है।

SDM Shahganj Jaunpur के खिलाफ भड़के अधिवक्ता

उक्त मामले की जानकारी जैसे ही अधिवक्ता संघ  (Shahganj Adhivakta Sangh) को हुआ तो तुरंत अध्यक्ष राजदेव यादव के साथ भारत यादव, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, महंत यादव,लालता प्रसाद यादव,समर बहादुर यादव, राम सिंह मौर्य, कुंवर अनुराग सिंह राणा, अजय सिंह, गौहर हसन जैदी, मृतुन्जय सिंह, विशाल सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय वार्ता करने पहुंचे पर उपजिलाधिकारी अपने गुरूर में मस्त रहें और अपने किए गए कृत्य पर कोई दुख प्रकट नहीं किया।

SDM Shahganj Jaunpur ने अधिवक्ता से किए अभद्रता के बदले माफी भी नहीं मांगी जिसको लेकर तहसील के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है और अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उपजिलाधिकारी (SDM Shahganj Jaunpur) राजेश वर्मा का हस्तांतरण नहीं हो जाता तब तक व न्यायिक कार्यों से  विरत रहेंगे और उपजिलाधकारि न्यायालय का बहिष्कार करेंगे।

By News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।