बिग बॉस अपने ड्रामा, विवाद, लव केमिस्ट्री और प्रतिस्पर्धा के लिए जाना जाता रहा है। इन सब बातों के उलट बिग बॉस का मौजूदा सीजन फीका रहा है। इसकी टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स कई हथकंड़े अपना रहे हैं। हाल में शो में भाग लेने के लिए बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी शहनाज गिल को अप्रोच किया गया था। अब ऐसी चर्चा है कि वह सलमान खान की गैर-मौजूदगी में बिग बॉस 15 को होस्ट करेंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 15 के मौजूदा होस्ट सलमान की अनुपस्थिति में शहनाज इस शो को होस्ट करती नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि द-बैंग टूर पर जाने के कारण सलमान आने वाले दिनों में शो के आगामी वीकेंड का वार एपिसोड में दिखाई नहीं देंगे। यही वजह है कि मेकर्स ने वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट करने के लिए शहनाज को अप्रोच किया है।
दरअसल, द-बैंग टूर की वजह से सलमान देश के बाहर रहेंगे, जिसके चलते वह शो के कुछ एपिसोड को शूट नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में उनकी कमी की भरपाई शहनाज करेंगी। हालांकि, कुछ दिनों के बाद जब सलमान अपने कमिटमेंट्स को पूरा लेंगे, तो दोबारा होस्ट के रूप में उनकी वापसी होगी। कुछ दिन पहले ही एक प्रतिभागी के रूप में शहनाज को अप्रोच किया गया था, लेकिन बात नहीं बन पाई थी।
द-बैंग सलमान का एक ग्रुप है, जो देश-विदेश में अपनी परफॉर्मेंस देता है। हर बार की तरह सलमान के इस शो का आयोजन उनके भाई सोहेल खान की टीम सोहेल खान एंटरटेनमेंट कर रही है। सऊदी अरब में यह इवेंट होगा।
बिग बॉस 13 में शहनाज ने एक चुलबुली और नटखट लड़की के तौर पर दर्शकों का दिल जीता था। दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 में शहनाज के साथ दिखे थे। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया था। उन्हें दर्शकों ने सिडनाज की उपाधि दी थी। पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी अबू मलिक ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया था कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे। खैर सिद्धार्थ के निधन के बाद यह जोड़ी टूट गई।
शो को फॉलो करने वाले दर्शकों का कहना है कि मौजूदा सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे बोरिंग सीजन है। आम जनता ही नहीं, बल्कि कश्मीरा शाह और देवोलिना भट्टाचार्जी भी इस शो को लेकर कुछ ऐसी ही बातें कह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दर्शकों के बीच बिग बॉस 15 की लोकप्रियता कम होती जा रही है। गिरती टीआरपी के चलते मेकर्स ने अब इस शो को फरवरी से पहले ही खत्म करने का फैसला किया है।
बिग बॉस का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो बिग ब्रदर के प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को बिग बॉस के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। बिग बॉस की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में आया था।
००