- मेरठ || ई-रेडियो इंडिया
SSP Meerut IPS Prabhakar Chaudhary सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। आपको बता दें कि प्रभाकर चौधरी इससे पहले मुरादाबाद में तैनात थे।
SSP Meerut IPS Prabhakar Chaudhary ने कार्यभार संभालते ही जनता को सुरक्षा का भरोसा देने की बात कही।
SSP Meerut IPS Prabhakar Chaudhary ने कहा कि पूरी पारदर्शिता से पुलिसकर्मियों को काम करना होगा। उन्होंने बताया कि मेरठ में पूरी पारदर्शिता के साथ पुलिसिंग की जाएगी। भ्रष्टाचार पर अंकुश और महिला अपराध को पूरी तरह से रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
भ्रष्टाचार रोकने के लिए हर जनपद में व्हाट्सएप नंबर जारी कर लोगों की समस्या सुनी गई। इसी तरह मेरठ में भी व्हाट्सएप नंबर जारी कर भ्रष्टाचार पर वार किया जाएगा। यानि कोई भी पीडि़त उक्त व्हाट्सएप नंबर पर पुलिसकर्मियों की वसूली की शिकायत दर्ज करा सकता है।
आपको बता दें कि SSP Meerut IPS Prabhakar Chaudhary 2010 बैच के आइपीएस अफसर हैं। मेरठ जिले में उनकी पहली तैनाती है।
SSP Meerut IPS Prabhakar Chaudhary ने बताया कि उनकी पहली क्राइम मीटिंग में ही अधीनस्थों को काम का तरीका बता दिया जाता है। यानि उन्हें पहले काम से कोई सरोकार नहीं है। उनका तर्क है कि आने वाले समय में भ्रष्टाचार से परहेज करें।