eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

स्ट्रांग रूम में मशीनों की सुरक्षा कड़े पहरे में

0 minutes, 4 seconds Read


मेरठ। यहां संपन्न हुए मतदान के बाद िजला प्रशासन ने कृषि विश्व विद्यालय और लोहियानगर में मशीनों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। स्ट्रांग रूम कड़े पहरे में है। अब इन पर बराबर नजर रखने के लिए प्रशासन ने अफसरों की तैनाती कर दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के बालाजी ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन के अंतर्गतमेरठ में प्रथम चरण 10 फरवरी को मतदान संपन्न होने के उपरांत कंट्रोल रूम/बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट मशीन को निर्धारित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित कराने, मतगणना एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने व मतगणना के दौरान परिसर के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। विधान सभा क्षेत्र 43-सिवालखास, 44-सरधना व 45-हस्तिनापुर के स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के लिए मुख्य विकास अधिकारी शशांक चाैधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड भवन लोनिवि मेरठ, सहायक अभियंता एमडीए रविन्द्र गुप्ता तथा विधान सभा क्षेत्र 46-किठौर, 47-मेरठ कैन्ट, 48-मेरठ व 49-मेरठ दक्षिण के स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल लोहियानगर हापुड रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी मेरठ के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, अपर नगर मजिस्टेट चतुर्थ, मेरठ, अधिशासी अभियंता नगर निगम विकास कुरील, अधिशासी अभियंता प्रा खंड लोनिवि मेरठ, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ब्रजपाल तथा सहायक अभियंता एमडीए विवेक शर्मा को नामित किया गया है
निरीक्षण के लिए अधिकारी तैनात
दिन-प्रतिदिन स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है। विधान सभा क्षेत्र 43-सिवालखास, 44-सरधना व 45-हस्तिनापुर के स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के लिए अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) सुल्तान अशरफ सिद्दीकी तथा विधान सभा क्षेत्र 46-किठौर, 47-मेरठ कैन्ट, 48-मेरठ व 49-मेरठ दक्षिण के स्ट्रांग रूम लोहियानगर हापुड रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी मेरठ के लिए अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह को नामित किया गया है।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com