आईपीएल 2025 से पहले दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को मेगा ऑक्शन का इंतजार है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में टीम इंडिया के टी20 कप्तान बने सूर्यकुमार यादव को एक टीम की तरफ से तगड़ा ऑफर आया है। अगर सूर्या इस ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं तो पहले से मुसीबत में फंसी मुंबई इंडियंस को और बड़ा झटका लग सकता है।
अब तक ये खबर सामने आ रही थी पिछले बार की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अगले सीजन से पहले रोहित शर्मा को टीम में जोड़ने के लिए बेताब हैं, लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार केकेआर रोहित नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।