मशाल जुलूस से लेकर व्यापारी सम्मेलन तक, तीन महीने चलेगा विशेष कार्यक्रम
कानपुर, प्रमुख संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब पूरे प्रदेश में स्वदेशी जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों और व्यापारियों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करना है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा अग्रवाल ने बुधवार को नौबस्ता स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी हमारी आत्मा है, जिसे पहले मुगलों ने, फिर अंग्रेजों ने और आज़ादी के बाद कांग्रेस की गलत नीतियों ने हमसे छीनने का प्रयास किया। अब भाजपा इस आत्मा को पुनर्जीवित करने के लिए बड़े स्तर पर जनजागरण अभियान चलाएगी।
—
मशाल जुलूस से होगी शुरुआत
इस अभियान के अंतर्गत 1 से 15 सितंबर तक प्रदेश के हर जिले में मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। 15 से 25 सितंबर तक कार्यकर्ता घर-घर जाकर पत्रक वितरित करेंगे और लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। वहीं 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक नगर, ब्लॉक, पंचायत और नगर निगम स्तर पर चौपालों का आयोजन होगा।
—
व्यापारी सम्मेलन में होगी बड़ी भागीदारी
प्रदेश के प्रमुख महानगरों में 25 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक व्यापारी सम्मेलन होंगे। इन सम्मेलनों में प्रदेश संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और राज्य सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे। व्यापारी वर्ग से संवाद कर उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग और प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित किया जाएगा।
—
अफसरशाही पर भी सख्त रुख
विनीत अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी सहित किसी भी विभाग में सपा मानसिकता वाले अफसर यदि व्यापारियों को परेशान करेंगे, तो उनके खिलाफ भाजपा संगठन कड़ी कार्रवाई करेगा।
—
बैठक में कई नेता रहे मौजूद
बैठक में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, मीडिया प्रभारी अनुप अवस्थी, क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता, राजन त्रिवेदी, राकेश गुप्ता, रोशनलाल अरोड़ा, विजय गुप्ता, राहुल अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, भोला अवस्थी, सुशील साहू, संजीव गुप्ता, राजेश चौहान, शैलेश जैन, सुनील तिवारी और ओमप्रकाश द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।