Mrt 1 2 jpg

मेरठ के सरूरपुर में एक ही रात में चार घरों से लाखों रुपये की चोरी, पीड़ितों ने दी तहरीर

0 minutes, 1 second Read

मेरठ। मेरठ के सरूरपुर में थाना क्षेत्र के खिवाई कस्बे के बाहरी छोर पर स्थित चार घरों से चोर नकदी और आभूषण सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर फरार हो गए। जब परिवार के लोग मंगलवार सुबह छत से नीचे आए और कमरे के ताले टूटे देख अंदर गए। सारा सामान तितर-बितर पड़ा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ कर लौट गई। वहीं, पीड़ितों ने खिवाई चौकी में तहरीर दी है।
ऐसा दिया वारदात को अंजाम
खिवाई के बाहरी छोर पर दिलशाद उर्फ भोला पुत्र मंजूरा, आशिफ पुत्र जमशेद, शरीफ पुत्र रखे और खालिद पुत्र असगर का घर एक-दूसरे से मिला हुआ है। सोमवार रात सभी का परिवार कमरों के दरवाजों के ताले लगाकर छत पर सो रहा था। देर रात चोर जंगल के रास्ते दिलशाद के घर पहुंचे और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से चालीस हजार नकद और आभूषण लेकर उसके बराबर वाले आशिफ के घर में पहुंच गए। वहां से चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर 45 हजार नकद, एक मोबाइल व आभूषण ले लिए। इसके बाद वह शरीफ के घर पहुंचे।
छत पर पहुंचे तो चला पता
जहां पर चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर घूस गए। चोरों ने यहां से 13 हजार नकद व करीब दो लाख के आभूषण चोरी कर खालिद के घर में गए। यहां से चोरों ने बीस हजार रुपये नकदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। मंगलवार सुबह जब चारों परिवारों के लोग छत से नीचे पहुंचे तो कमरे का ताला टूट देख दंग रह गए। कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। पीड़ितों ने खिवाई चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
चोरों ने रेकी कर वारदात को दिया अंजाम
शरीफ ने बताया कि कुछ माह बाद उसकी दो बेटियों की शादी थी। ऐसे में उसने ठीक-ठाक आभूषण बनवाकर रखे थे। कुछ लोगों को इस बात का पता था। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने पहले कई दिन तक रेकी की है। शरीफ के मुख्य द्वार पर लगे दरवाजे को छोड़कर तीन घरों में दरवाजे नहीं थे। चोरों ने योजनाबद्ध ढंग से वारदात को अंजाम दिया है। उधर, पुलिस ने कस्बे में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया है। सरूरपुर थाने के एसओ दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। लेकिन, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com