Mrt 2B jpg

वेंक्टेश्वरा की सेना एवं पुलिस भर्ती अकादमी ’’वियम्पा’’ के प्रथम बैच की आरिन्टेशन का शानदार शुभारम्भ

0 minutes, 1 second Read

-पुलिस एवं सेना भर्ती की सबसे विशिष्ट अकादमी होगी ’’वियम्पा’’- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन
-एन0सी0सी0 ’’सी सर्टिफिकेटकधारक’’ सेना की तीनो विंग में विभिन्न ऑफिसर पदो पर बिना लिखित परीक्षा के सीधे साक्षात्कार के लिए पात्र होगे
मेरठ। आज दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा समूह के पुलिस एवं सेना भर्ती की विशिष्ट अकादमी ’’वियम्पा’’ के प्रथम बैच के छात्र-छात्राओ के लिए ओरिन्टेशन/ट्रेनिंग प्रोग्राम का शानदार शुभारम्भ हो गया। सेना/अर्द्धसैनिक बलो एवं पुलिस में अफसर/सब-इन्स्पेक्टर/आरक्षी बनने के इच्छुक अभ्याथियों की मेडिकल जाँच के बाद 05 अप्रैल से फिजिकल ट्रेंनिग, थ्योरीटिकल एवं साक्षात्कार तैयारियो की कक्षाओ का विधिवत शुभारम्भ हो जायगा। इस आशय की जानकारी आज ओरिन्टेशन/ट्रनिंग प्रोग्राम के शुभारम्भ के बाद वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेंनिग अकादमी (वियम्पा) के सी0ई0ओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी ने दी।
वेंक्टेश्वरा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेंनिग अकादमी के प्रथम बैच के ओरिन्टेशन/ट्रेंनिग समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति डॉ0 पी0के0 भारती, परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव एवं वियम्पा के सी0ई0ओ0 कर्नल अमरदीप त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस अकादमी के प्रथम ओरिन्टेशन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यवक्ता कर्नल अमरदीप त्यागी ने कहा कि ’’वियम्पा’’ पुलिस/सेना एवं पैरामिलिट्री के विभिन्न पदो पर तैयारी कराने वाली देश की सबसे विशिष्ट अकादमी होगी, क्योकि इसके सम्पूर्ण प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सेना/पुलिस के विख्यात पूर्व सेना/पुलिस अधिकारियों के हाथो में होगी।
हम अपने यहा आने वाले प्रत्येक प्रशिक्षु को उसके सुनहरे कैरियर के लिए आश्वस्त करते है। वियम्पा में प्रवेश लेने वाले सभी अभ्यार्थियों की पूरी मेडिकल जाँच के बाद आगामी 05 अप्रैल से उनकी फिजिकल ट्रेनिंग एवं लिखित परीक्षाओ की कक्षाऐ प्रारम्भ हो जायेगी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, एडमिशन निदेशक अलका सिंह, ब्रजपाल ंिसह, दीपक कुमार, डॉ0 रविशंकर, कैप्टन बाबू खान, प्रतिभा अग्रवाल, कमान्डेन्ट राजीव शर्मा, डॉ0 संजय तिवारी, पूजा सिंह, तरू सिंघल, अभिनव लूथरा, जितेन्द्र कुमार, अकित चोकर, ज्योति चौहान, अंजना चौ0, नेहा गर्ग, मनोज चौहान, लतित सिंह, विश्वास त्यागी, अभिनव राणा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित है।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com