eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

चेचक का भीषण प्रकोप, ग्रामीणों में भय का माहौल

0 minutes, 0 seconds Read

बेतिया। पश्चिम चंपारण ज़िला के मैनाटाड़ ब्लॉक स्थित रमपुरवा गांव पश्चिम टोला में चेचक का भीषण प्रकोप है। टोला में दर्जन से अधिक बच्चे चेचक से पीड़ित हैं। अभिभावक अक्रांत बच्चों व अन्य लोगों को सरकारी स्तर पर कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने से प्राईवेट चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज करा रहें हैं। नहीं तो गांव गव‌ई में होने वाले पारम्परिक उपचार में जुटे हुए हैं। इधर स्वास्थ्य विभाग भी गांव की इस स्थिति से बेखबर है।ग्रामीणों के अनुसार विगत एक सप्ताह से वे लोग अपने बच्चों में चेचक के प्रकोप से परेशान हैं। जिन बच्चों को चेचक हुआ है उनमें कुलदीप कुमार पिता जयराम पटेल, रत्नेश कुमार पिता जय नारायण प्रसाद, देवराज कुमार पिता रमेश पटेल, चांदनी कुमारी पिता अध्या दास, वर्षा कुमारी पिता मुकेश कुमार , रंभा देवी पति उमेश कुमार पटेल एवं इनका 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार आदि बच्चे प्रभावित हैं। ग्रामीणों में बताया कि हम लोग के घर के बगल में ही हेल्थ वेलनेस सेंटर है। लेकिन वह सेंटर भी सात दिनों से बंद है।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com