Thana Khatauli UP: मुजफ्फरनगर के खतौली में बदमाशों ने मचाया आतंक, बैंक मित्र से लाखों की लूट। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से कैश लेकर रहे बैंक मित्र से बदमाशों ने की लूट। चिंदौदा गाँव के मोड़ पर हथियारबंद बदमाशो ने बोला धावा।
ढाई लाख की नगदी समेत लैपटॉप व बैग लेकर फरार हुए हथियारबंद बदमाश। दिनदहाड़े लूट की सूचना से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस। घायल बैंक मित्र को पुलिस ने खतौली सीएचसी में गंभीर अवस्था में कराया भर्ती, रेफर। खतौली थाना क्षेत्र के चंदौडा मार्ग का मामला जहां पर पुलिस ने मौके पहुंचकर जायजा लिया और मामले में कार्रवाई चल रही है।