Mrt 8

मेरठ में कृषि विवि में  मांग को लेकर वेटनरी कालेज के छात्र-छात्राओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

0 minutes, 0 seconds Read

मेरठ।  मेरठ के मोदीपुरम में कृषि विवि में वेटनरी कालेज के करीब चार सौ छात्र-छात्राएं मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। विद्यार्थियों की मांग थी कि उन्हें इंटर्नशिप के दौरान दिए जाने वाली धनराशि की रकम एक हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये मिलने चाहिए। जबकि यह व्यवस्था हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान और केरल सरकार ने अपने यहां के वेटनरी कालेज के छात्र-छात्राओं के लिए की हुई है। यह हड़ताल मेरठ समेत प्रदेश के मथुरा और अयोध्या के कृषि विवि में स्थित वेटनरी कालेज में भी चल रही है।
मजूदरी से कम मानदेय
मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में स्थित वेटनरी कालेज के छात्र मनीष पांडे, मयंक सिंह, सूरज धनकड़, कपिल, अयुषपाल, आदित्य दीक्षित, अनुज, आकांक्षा, शिवांगी, स्वाति और रूचिका समेत अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि उनके वेटनरी कालेज में करीब चार सौ विद्यार्थी हैं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को राज्य सरकार की ओर से इंटर्नशिप के एक हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं, जो कि एक दिन में मिलने वाले मजदूर की मजदूरी से बेहद कम हैं। छात्रों ने राज्य सरकार से मांग की है कि उन्हें एक हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये इंटर्नशिप में मिलने चाहिए। जिस तरह से बाकी चार राज्यों में यह भत्ता दिया जा रहा है।
परिसर में पैदल मार्च भी निकाला
मथुरा के कृषि विवि स्थित वेटनरी कालेज में कई दिनों से इसी मांग को लेकर हड़ताल चल रही है। इसी के मद्देनजर मेरठ कृषि विवि के वेटनरी कालेज और अयोध्या कृषि विवि के वेटनरी कालेज के छात्र भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। छात्रों की भीड़ लिखे हुए बैनर और तख्ती लेकर वेटनरी कालेज से पैदल मार्च को चले, जो विवि प्रशासनिक भवन के आगे से होते हुए बैंक रोड होकर परिसर में पैदल मार्च निकाला।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com