- नजीबाबाद
Thana Nagina Dehat: स्वाट टीम से संजय कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने नगीना देहात थाने की जिम्मेदारी सौंपी है तो वहीं दूसरी तरफ उदय प्रताप सिंह को रायपुर से हल्दोर के लिए भेजा गया है।
मंगलवार को दोपहर संजय कुमार सिंह नगीना देहात थाने पर पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि पीड़ितों के लिए थाने के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे और पीड़ितों को न्याय का हर संभव प्रयास किया जाएगा। कार्यभार ग्रहण करते ही थानाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी या तो इलाका छोड़ दे वरना उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा। गुंडा व अराजक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
जनता और पुलिस के बीच सीधा संवाद कायम किया जाएगा। नवनियुक्त थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दो टूक कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा भले ही वह कितनी बड़ी पहुंच क्यों ना रखता हो।
डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com