The Growing People: पिछले तीन वर्षों में मेरठ की धरती पर जल संचयन और लीकेज को बंद कराने के मामले में अदिती चंद्रा ने अहम मुकाम हासिल किया है। जल मंत्रालय ने अदिती के इस प्रयास को देखते हुये उन्हें “वाटर हीरो” के खिताब से नवाजा है…
सिलसिला यहीं पर नहीं थमा…. अदिती के लीकेज बंद कराने और हजारों लीटर पीने योग्य जल को बर्बाद होने से बचाने के लिये वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने भी उन्हें सम्मानित किया है। कैंट बोर्ड मेरठ के सीईओ नवेंद्र नाथ और मेरठ नगर निगम के मुखिया मनीष कुमार बंसल ने उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा सम्मानित करने पर बधाई दी….
गौरतलब है कि अदिती चंद्रा ने द ग्रोइंग पीपल संस्था के तहत कैंट बोर्ड में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य जोर-शोर से चलाया था जिसका नतीजा यह रहा कि पूरे देश में मेरठ का कैंट बोर्ड तीसरे स्थान पर आ सका…
अब अदिति चंद्रा और द ग्रोइंग पीपल की टीम को नगर निगम के दर्जनों वार्ड में स्वच्छता सर्वेक्षण और किचन गार्डेन के साथ-साथ घरेलू कचरे से खाद बनाने की जिम्मेदारी मिली है….
मेरठ के लोगों के लिये यह हर्ष का विषय है कि अदिती चंद्रा जैसी महिलायें समय-समय पर एक आंदोलन की शुरुआत करने के लिये मिल जाती हैं…. पूरे मेरठ की ओर से द ग्रोइंग पीपल को सल्यूट है….
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
