सरकारी तंत्र की मार से बंद होने के कगार पर है विद्यालय

  • आदर्श चौबे, कादीपुर

सरकारी तंत्र की मार झेल रहे शिक्षा विभाग का एक और कारनामा सामने आया है। अधिकारियों की बेफिक्री और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की बदइंतजामी के चलते शिक्षा का एक मंदिर अब बंद होने की कगार पर आ खड़ा हुआ है। दरअसल करौंदी कलां ब्लॉक के अंतर्गत एक ऐसा सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय है जहां आने जाने का रास्ता ही नहीं है।

ग्राम पंचायत बांगर खुर्द में स्थित विष्णु गोपालपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय है, इसका निर्माण हुए करीब 20 वर्ष हो गए लेकिन यहां आज तक एक अदद रास्ता नहीं मिल सका। ऐसे में शिक्षक बड़ी मुश्किल से अपने वाहनों को दूसरे के घरों पर खड़ी कर के अपने कर्तव्य का निर्वहन तो कर रहे लेकिन विद्यार्थी केवल 5 से 10 की संख्या में ही हैं।

IMG 20250130 WA0052

जंगल का रास्ता, अभिभावक परेशान

बिना रास्ते के जंगल में बने इस विद्यालय में अभिभावक बच्चों को भेजने से डरते हैं। यही नहीं जिस रास्ते से इस विद्यालय में जाया जाता है उसी रास्ते से गांव की आधे से अधिक आबादी का आवागमन है लेकिन सरकार व कोई भी सक्षम अधिकारी इस पर कोई भी संज्ञान में लेने को तैयार नहीं हैं।

IMG 20250130 WA0050

लाखों का खर्च, पर रिजल्ट जीरो

सरकार इस विद्यालय को मेंटेंन करने में लाखों का बजट जारी करती है लेकिन विद्यालय तक पहुंचने का कोई रास्ता न होने से यहां पर न तो बच्चों की बढ़ोतरी हो रही है और न ही कोई व्यक्ति अपने बच्चों को यहां भेजना नहीं चाहता।

IMG 20250130 WA0049