Jhutha khana

जूठा खाने के हो सकते है दुष्परिणाम, जाने लें वरना पछतायेंगे

0 minutes, 0 seconds Read

क्या आप जानते हैं कि किसी का भी जूठा खाना खाने की वजह से आपकी तबीयत खराब हो सकती है? अगर नहीं, तो जूठा खाने के कुछ खतरनाक साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकर आप भी अपनी इस आदत को छोड़ देंगे। कहा जाता है कि जूठा खाने से प्यार बढ़ता है। प्यार बढ़े न बढ़े, लेकिन किसी का जूठा खाना खाने से सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का खतरा तो जरूर बढ़ सकता है। आइए जानते हैं कि हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर किसी का जूठा खाना खाने से मना क्यों करते हैं।

हो सकती है एलर्जी

किसी दूसरे का जूठा खाना खाने से एलर्जी हो सकती है. जूठे खाने में दूसरे व्यक्ति की लार होती है, जिससे एलर्जी जैसी परेशानी हो सकती है. एलर्जी की वजह से आप बीमार भी पड़ सकते हैं. इसलिए, सेहत को खराब होने से बचाने के लिए किसी का भी जूठा खाने से बचना चाहिए।

इंफेक्शन का खतरा

अगर आप किसी का जूठा खाते हैं और उस शख्स को किसी भी तरह की संक्रमित बीमारी है तो आप भी इंफेक्शन की चपेट में आ सकते हैं। एक ही थाली में खाना खाने से आपको इंफेक्शन होने का खतरा काफी हद तक बढ़ सकता है। इसलिए आपकी सेहत के लिए बेहतर यही है कि आप किसी के साथ भी अपनी खाने की थाली को शेयर करने से बचें।

गट हेल्थ पर पड़ सकता है बुरा असर

अगर आप किसी दूसरे की थाली से खाना खा रहे हैं तो आप उस थाली की साफ-सफाई के बारे में अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। जिस बर्तन में खाना परोसा जा रहा है, अगर उसमें बैक्टीरिया या वायरस मौजूद हैं, तो आपकी गट हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए पेट से जुड़ी तमाम समस्याओं से खुद को बचाए रखने के लिए किसी का भी जूठा खाना खाने से परहेज करें।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com