श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से निशुल्क भोजन व्यवस्था का सफल ट्रायल शुक्रवार को हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को इस नई व्यवस्था का शुभारंभ करेंगे। पहले चरण में तीन हजार लाभार्थियों को निशुल्क भोजन व्यवस्था का लाभ मिलेगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गोदौलिया स्थित जम्मू कोठी में बनाए गए अन्नक्षेत्र में सात्विक सनातन रसोई का ट्रायल किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से नाट्यकोटम संस्था के सहयोग से यह योजना लागू की जा रही है। रसोई में उच्चस्तरीय विशिष्ट क्षमता वाले उपकरण कोविलूर मठ ने देश-विदेश के निर्माताओं से मंगवाए हैं।
दैनिक भोजन सामग्री और परिवहन की व्यवस्था श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने की है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि मंदिर न्यास के प्रस्ताव पर संस्कृत विद्यालयों से प्राप्त मांग के अनुसार विद्यार्थियों, मरीजों और विभिन्न अस्पतालों में तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।