ट्रूडो की इंडिया से लड़ाई ऐसी जैसे चींटी हाथी से भिड़े

us india flag friendship 6 jpg

कनाडा ने भारत पर आंतकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है। इस पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय- पेंटागन के पूर्व अफसर का कहना है कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों से भारत के मुकाबले कनाडा को ज्यादा खतरा है। साथ ही अगर अमेरिका को भारत-कनाडा में से किसी एक को चुनना पड़ा तो वो भारत को चुनेगा। भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद अहम हैं। कनाडा की भारत से लड़ाई बिलकुल वैसी है जैसे किसी हाथ और चींटी की होती है।