मेरठ जनपद में हस्तिनापुर क्षेत्र के पलड़ा में सोमवार को विशु के अंतिम संस्कार के दौरान शामिल हुए कुछ लोगों ने बवाल मचा दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड को काबू करने का प्रयास किया, इस दौरान पुलिस की लोगों से धक्का-मुक्की भी हुई। भीड ने दूसरे समुय के लोगों के घरों में घुसकर खिडकियां तोडते हुए पथराव शुरू कर दिया और दूसरे समुदाय के मकानों और फसलों में आग लगा दी साथ ही धर्मस्थलों को भी निशाना बनाया गया। करीब एक घंटे तक यह सब चला। आपको बता दें कि जिस समय पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ शुरू हुई उस समय दूसरे समुदाय के लोग वहां से भाग निकले। यहां तक कि महिलाएं और बच्चे भी कई घंटों तक खेतों में छिपे रहे और कुछ अपने रिश्तेदारों के यहां पर चले गए। दहशत का आलम यह था कि हर तरफ चीख-पुकार मची हुुई थी। लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
सूत्रों के अनुसार, भीड़ में कुछ ऐसे लोग शामिल थे जिन्होंने माहौल भड़काने की साजिश पहले से ही कर रखी थी और गमजदा लोगों को दूसरे समुदाय के प्रति उकसा दिया था। फिलहाल पुलिस उन सभी की जानकारी जुटा रही है जो अंतिम संस्कार के समय भीड़ में शामिल थे।