मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी

ई रेडियो इंडिया

महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है….. आरोप है कि व्यक्ति ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके एंबुलेंस भेजने की मांग की थी लेकिन उसे बताया गया कि एंबुलेंस के लिए उसे 108 नंबर पर कॉल करनी होगी, इस बात से वह नाराज हो गया और गुस्से में गाली गलौज करने लगा और इसी दौरान उसने मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Advertisement

बता दें कि आरोपी का नाम राजेश अगवाने है उसकी उम्र 42 साल है और वह मुंबई के एक अस्पताल में वार्ड बॉय के तौर पर काम करता है। सोमवार की रात को उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मुख्यमंत्री को धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने नशे की हालत में धमकी दी जिसकी पुष्टि उसकी पत्नी ने की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।