Eknath Shinde

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी

0 minutes, 0 seconds Read

ई रेडियो इंडिया

महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है….. आरोप है कि व्यक्ति ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके एंबुलेंस भेजने की मांग की थी लेकिन उसे बताया गया कि एंबुलेंस के लिए उसे 108 नंबर पर कॉल करनी होगी, इस बात से वह नाराज हो गया और गुस्से में गाली गलौज करने लगा और इसी दौरान उसने मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बता दें कि आरोपी का नाम राजेश अगवाने है उसकी उम्र 42 साल है और वह मुंबई के एक अस्पताल में वार्ड बॉय के तौर पर काम करता है। सोमवार की रात को उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मुख्यमंत्री को धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने नशे की हालत में धमकी दी जिसकी पुष्टि उसकी पत्नी ने की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

author

Nisha Pal

निशा पाल पिछले पांच वर्षों से पत्रकारिता कर रही हैं और समाचारों की गहरी परख के साथ एंकरिंग करने की शौकीन हैं। ई-रेडियो इंडिया में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com