विद्या भारती का अखिल भारतीय विज्ञान मेला आज से

विद्या भारती का अखिल भारतीय विज्ञान मेला आज से
Meerut Reporter

मेरठ। विद्या भारती की ओर से हर वर्ष विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है। इनमें खेल प्रतियोगिता, गणित मेला. विज्ञान मेला, सांस्कृतिक महोत्सव आदि शामिल हैं। ये प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर से होकर विभाग, प्रान्त, क्षेत्र और अखिल भारतीय स्तर तक आयोजित होती हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष विद्या भारती की ओर से 23वें अखिल भारतीय विज्ञान मेले का आयोजन बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डी-ब्लॉक, शास्त्रीनगर, मेरठ में 13 नवम्बर से 16 नवम्बर तक किया जा रहा है।

विज्ञान मेले में प्रतियोगिताएं तीन वर्गों बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग में आयोजित की जाएंगी। विज्ञान मेले में इस बार सभी वर्गो में प्रदर्श, प्रश्नमंच, प्रयोग और पत्रवाचन की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। विज्ञान मेले में पूरे देश से लगभग 400 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे और 200 संरक्षक आचार्य व 108 निर्णायक मौजूद रहेंगे| विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान है जो अपने मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से संचालित है। विद्या भारती के अंतर्गत देश में करीब 23 हजार विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है|

सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 और विज्ञान वार्ता 15 नवंबर को

विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रविन्द्र कान्हरे जी ने बताया कि मेले का उद्घाटन 13 नवम्बर को सायं 4:30 बजे होगा। इसके बाद 14 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 5:30 बजे, 15 नवम्बर को विज्ञान वार्ता सायं 5:00 बजे होगी। विज्ञान वार्ता में देश के प्रमुख वैज्ञानिक प्रतिभागी विद्यार्थियों से वार्तालाप करेंगे। इसके बाद अगले दिन 16 नवम्बर को विज्ञान मेले का समापन प्रात: 10 बजे होगा।  

प्रमुख अतिथि

विज्ञान मेले में प्रमुख रूप से कृष्ण गोपाल जी सह सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, डा. रविन्द्र कान्हरे राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्या भारती, गोविन्द चन्द्र महन्त अखिल भारतीय संगठन मंत्री विद्या भारती, डोमेश्वर साहू, क्षेत्र संगठन मंत्री विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश, प्रदीप गुप्ता, प्रान्त संगठन मंत्री विद्या भारती मेरठ, डा. सोमेन्द्र तोमर ऊर्जा राज्य मंत्री, अश्वनी गुप्ता उद्योगपति, वरुण अग्रवाल एमडी एडिको आदि उपस्थित रहेंगे।  

प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय विज्ञान संयोजक नगेन्द्र पाण्डेय, क्षेत्र संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, प्रान्त प्रचार संयोजक डॉ० नीरज शर्मा, कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा, प्रदेश निरीक्षक विशोक कुमार एवं प्रान्त शैक्षिक प्रमुख महेश चन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे | प्रेस वार्ता का संचालन सह प्रान्त प्रचार संयोजक जगवीर शर्मा ने किया |

विज्ञान मेले में प्रदर्शित किए जाने वाले माडल (प्रदर्श)

बाल वर्ग – कक्षा 6 से 8 (प्रान्त/ क्षेत्र/ अखिल भारतीय स्तर तक)

1.         जल प्रबन्धन पर आधारित प्रदर्श।

2.         सौर ऊर्जा पर आधारित प्रदर्श ।

3.         जीवाश्म ईंधन पर आधारित प्रदर्श ।

4.         संवेदकों पर आधारित प्रदर्श।

5.         नवाचारित प्रदर्श ।

किशोर वर्ग – कक्षा 9 से 10 (प्रान्त/ क्षेत्र/ अखिल भारतीय स्तर तक)

1.         विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर आधारित प्रदर्श ।

2.         खाद्य संरक्षण पर आधारित प्रदर्श

3.         जलप्रदूषण के नियंत्रण पर आधारित प्रदर्श

4.         संवेदकों पर आधारित प्रदर्श

5.         नवाचारित प्रदर्श

तरुण वर्ग – कक्षा 11 से 12 (प्रान्त/ क्षेत्र/ अखिल भारतीय स्तर तक)

1.         सरल आवर्त गति पर आधारित प्रदर्श

2.         भविष्य के ईधन पर आधारित प्रदर्श

3.         आनुवांशिक पदार्थो पर आधारित प्रदर्श

4.         संवेदकों पर आधारित प्रदर्श

5.         नवाचारित प्रदर्श

📰 निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आपका सहयोग अपेक्षित है!

स्वतंत्र पत्रकारिता आपके साहस और सहयोग से ही ज़िंदा रह सकती है 🖋️

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर निष्पक्ष पत्रकारिता की आवाज़ ख़ामोश हो गई तो सच कौन बताएगा? आज सच बोलना एक जोखिम है, सच दिखाना एक संघर्ष है… लेकिन यह संघर्ष अकेले हमारा नहीं, यह आप जैसे जागरूक नागरिकों की साझा ज़िम्मेदारी है।

🙏 आपका छोटा सा सहयोग बन सकता है सत्य की सबसे बड़ी ढाल

  • जब मीडिया बिक जाती है — सत्ता हावी हो जाती है।
  • जब पत्रकार डरते हैं — आम जनता की आवाज़ दब जाती है।
  • जब सच रुकता है — लोकतंत्र कमजोर होता है।

📢 आप दान नहीं दे रहे… आप सत्य, न्याय और लोकतंत्र की रक्षा कर रहे हैं

आपका हर योगदान:
✅ दबे-कुचले की आवाज़ बनेगा
✅ भ्रष्टाचार के खिलाफ सबूत जुटाने में मदद करेगा
✅ आम लोगों के हक़ के लिए लड़ाई को ताकत देगा
✅ उन पत्रकारों का सहारा बनेगा जो बिना किसी दबाव के सिर्फ़ सच बोलना चाहते हैं

👉 जहां डर खत्म होता है, वहीं से स्वतंत्र पत्रकारिता शुरू होती है… और आपकी सहायता वह पहली रोशनी बन सकती है।

📞 सीधे संपर्क करें:

💳 ऑनलाइन योगदान दें:

आप हमारी मेहनत और पत्रकारिता को ऑनलाइन दान के माध्यम से भी सहयोग कर सकते हैं।

QR Kotak Trinath Mishra

हर योगदान—चाहे छोटा हो या बड़ा—महत्वपूर्ण है।
आपका सहयोग हमारी स्वतंत्रता और निष्पक्षता को मजबूत बनाता है। ✨

आइए मिलकर पत्रकारिता को जनता की सच्ची आवाज़ बनाएं! 💪

Whatsapp your news to 09808899381

Thanks

ये👇समाचार भी पढ़ें

Ham Ladenge Sathiyon

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy