Vishwa Hindu Mahasangh इकाई का किया विस्तार

WhatsApp Image 2024 05 16 at 10.00.19 PM scaled
  • बालेंद्र कुमार बने जिला मंत्री एवं अमित उप्पल को आईटी सेल की जिम्मेदारी

Vishwa Hindu Mahasangh मेरठ ईकाई ने संगठन का विस्तार करते हुए विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने अधिवक्ता बालेंद्र कुमार को विधि प्रकोष्ठ का जिला मंत्री एवं अधिवक्ता अमित उप्पल को आईटी सेल प्रभारी पर नियुक्त किया है।

आपको बता दें कि विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति व विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता रुद्र कुमार पाठक के निर्देशन में मेरठ के मंडल प्रभारी बिल्लू प्रधान, नरेश उपाध्याय के संगठन विस्तार दिशा निर्देशों को धरातल पर क्रमबद्ध एवं विधिवत तरीके से आगे बढ़ते हुए लगातार संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में मेरठ इकाई (विधि प्रकोष्ठ) की नियुक्ति के संदर्भ में संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र सिंह मान एवं अधिवक्ता विवेक राणा व जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता पवन सैनी जी की संस्तुति पर उक्त लोगों को पदभार सौंपा गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरेंद्र सिंह मान जी एवं अधिवक्ता विवेक राणा, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता पवन सैनी, अधिवक्ता विनोद कुमार, अधिवक्ता सचिन कुमार एवं सह-मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे। इस नियुक्ति पर उनके परिचितों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy