- फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
Weekend Lock-down in Ghaziabad: मसूरी थानाक्षेत्र में स्थित इंटरनेशनल मीट फैक्ट्री में रविवार सुबह थानाक्षेत्र निवासी फरमान पुत्र जफरयाब अपना पशु(भैंस) विक्रय करने के लिए गया था तो वहां मौजूद फैक्ट्री के कुछ लोगों से पशु लाइन में लगाने को लेकर फरमान की कहासुनी हो गई थी और देखते ही देखते पीड़ित फरमान और उसके साथी के साथ फैक्ट्री के लोगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी थी। जिसमें पीड़ित फरमान के सर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित फरमान का कहना है कि इस मारपीट में उसका पर्स, कुछ नगदी, मोटरसाइकिल की चाबी और जरूरी कागजात भी वहीं कहीं जेब से निकलकर गिर गए हैं। इतना ही नहीं, पीड़ित फरमान का यह भी कहना है कि लॉकडाउन में उसकी व उसके परिवार की हालत बहुत खराब हो गई हैं। जिसके चलते वह अपने पशु(भैंस) को फैक्ट्री में विक्रय करने के लिए गया था। वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित फरमान के साथी का कहना है कि वह पशु बिकवाने का कार्य करता हैं तथा उसकी जेब में 23 हज़ार रुपए की नगदी रखी थी, जोकि इस मारपीट में फैक्ट्री में ही कहीं निकल गई हैं।
आपको बता दें कि पीड़ित फरमान ने फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी बबलू, शाहरुख, इब्राहिम, हाजी फरीद और मैनेजर आरिफ को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी हैं। वहीं, पुलिस ने घायल फरमान का डॉक्टरी परीक्षण करा मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।