Who is Mia Khalifa: भारतीय किसानों के समर्थन में क्यों आईं मिया खलीफा

  • शिवानी मांगवानी || ई-रेडियो इंडिया

Who is Mia Khalifa: भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पॉर्न स्‍टार रहीं मिया खलीफा ने इसके समर्थन में ट्वीट किया। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर आखिर क्या चल रहा है? उन्होंने नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट काट दिया?’ इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि वह किसानों के साथ हैं। मिया के ट्वीट करते ही वह चर्चा में आ गईं। कई लोगों ने उनका सपॉर्ट किया तो कुछ ने विरोध लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि मिया खलीफा कौन हैं? (Who is Mia Khalifa) वह पॉर्न इंडस्‍ट्री में कैसे शामिल हुईं? उन्होंने किससे शादी की? यहां हम आपको डीटेल्‍स बता रहे हैं…मिया खलीफा ने किसानों के सपॉर्ट में ट्वीट किया है। अब वह सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा चर्चा में आ गई हैं।

मिया खलीफा कौन है? Who is Mia Khalifa?

आपको बतादे की बिग बॉस के घर में आने को लेकर चर्चा में आई पोर्न स्टार मिया खलीफा को गूगल पर खूब ढूंढ़ा जा रहा है। जानिए, उनकी पूरी कहानी।हाल ही में खबर आई कि चर्चित टीवी शो बिग बॉस में सनी लियोनी की तर्ज पर इस बार एक और पोर्न स्टार को बुलाया जाएगा। इसके लिए सलमान खान से उनकी बात भी हो गई है।

लेकिन बाद में उन्होंने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनकी किसी से कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने ये बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट हैक लिए गए हैं। उसी से ये अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

लेबनान के बेरुत में जन्मी मिया साल 2000 में पूरे परिवार के साथ अमेरिका में बसीं। लेकिन वहां उनकी दोस्ती कुछ पोर्न इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से हो गया।एक रिपोर्ट के मुताबिक इनके परिवार ने इनसे बातचीत तब बंद कर दी जब ये पॉर्न इंडस्ट्री में शामिल हो गईं।

गौरतलब है कि मिया शादीशुदा महिला हैं। 18 साल की उम्र में ही इन्होंने एक अमेरिकन व्यक्ति से शादी कर ली थी।यही नहीं, मिया खलीफा सबसे अहम खूबी है कि वो एक पढ़ी-लिखी महिला हैं। उन्होंने इतिहास के विषय में स्नातक किया है।

लेकिन उन्होंने बाद में पोर्न इंडस्ट्री ज्वाइन कर ली। एडल्ट एंटरटेनमेंट वेबसाइट पॉर्नहब ने उन्हें दुनिया की नंबर वन पॉर्न स्टार की रैंकिंग भी दे चुकी है।पोर्न की दुनिया में कदम रखने से पहले मिया खलीफा मियामी, फ्लोरिडा में काम कर चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक उससे पहले एक फूड रेस्टोरेंट में काम करती थीं, वहीं एक कस्टमर ने उन्हें पोर्न इंडस्ट्री में काम करने की सलाह दी थी।

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: [email protected]
e service mantra profile Copy