Rakshabandhan

रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगी फ्री बस सेवा

0 minutes, 0 seconds Read

हर साल रक्षाबंधन पर योगी सरकार महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सेवा देती है जिससे वो इस त्यौहार को बिना किसी परेशानी के मना सके। वहीं यात्रियों की सहूलियत के लिए रक्षाबंधन पर लखनऊ से छोटे शहरों के लिए 200 से अधिक अतिरिक्त बसें भी चलाई जायेंगी। इसके साथ ही रक्षाबंधन पर 18 अगस्त की रात से 19 अगस्त की रात तक महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।

कैसरबाग से सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। चारबाग अड्डे से कानपुर, रायबरेली, मौरावां, फतेहपुर, अयोध्या, ऊंचाहार व आलमबाग अड्डे से वाराणसी, प्रयागराज के लिए बसें मिलेंगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि जिन रूटों पर अधिक यात्री होंगे, उन पर बसों की संख्या ज्यादा रहेगी। भीड़ की निगरानी के लिए यातायात निरीक्षक तैनात किए जाएंगे।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com