Sultanpur 1

Sultanpur News: युवक पर गांव की किशोरी को भगाने का आरोप, बरामदगी के 15 दिन बाद भी नहीं हुआ पीड़िता का मेडिकल

सुल्तानपुर

Sultanpur News: सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थाना अंतर्गत एक चौदह वर्षीय किशोरी को उसके ही गांव का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। चार दिन बाद किशोरी बरामद हुई। जिसे बाल कल्याण समिति ने परिजनों के सुपुर्द किया। लेकिन अब तक न ही पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। न ही आरोपी पकड़ा गया। जिसकी शिकायत एसपी से की गई है।

घटना गोसाईंगंज थाना अंतर्गत एक गांव की है। पीड़िता के पिता की तहरीर के अनुसार बीते 6 सितंबर को उसकी बेटी को गांव का ही रहने वाला अमित बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिवारीजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन किशोरी का कुछ पता नहीं चला। दो दिन बाद स्थानीय थाने पर अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज हुआ। छह दिन बाद 12 सितंबर को पीड़िता को पुलिस ने बरामद किया। बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से उसे परिजनों के हवाले किया गया।

आरोप है कि इसके बाद से पखवारे भर का समय बीत गया। लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराना मुनासिब नहीं समझा। यही नहीं आरोप ये भी है कि पुलिस ने अबतक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसके बाद थक हार कर पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाया। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।