- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु गैंगस्टर एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मिली मुखबिर की सूचना पर थाना लिंक रोड पुलिस को उस समय महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी, जब थाना लिंक रोड और निरीक्षक अपराध ओमप्रकाश सिंह ने लोनी बंथला नहर के पास से एक एक पंद्रह हज़ार का इनामी गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस को पकड़े गए इनामी अभियुक्त ने अपना नाम नोमान पुत्र जाउदिन निवासी थाना लोनी गाजियाबाद बताया हैं।
थाना लिंक रोड प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया इनामी गैंगस्टर अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जोकि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले तो क्षेत्र का जायजा लिया करता और फिर लूट-पाट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करता हैं। इतना ही नहीं, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनामी अभियुक्त द्वारा थाना क्षेत्र में गत् वर्ष 2019 में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने दबोचा वांछित
पुलिस को पकड़े गए वांछित अभियुक्तों ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र रामनाथ, शिव कुमार यादव पुत्र प्रदीप कुमार, अर्जुन पुत्र किशन कुमार और चौथे ने राहुल कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद बताया हैं।