Sunday

23-02-2025 Vol 19

जौनपुर: दारू पीकर लुढके तो उठाने गये लोगों को ही बकी गाली, घर में महिला को भी पीटा

marpeet
  • संवाददाता, ई-रेडियो इंडिया

जौनपुर। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और ऐसे में लॉकडाउन होने की वजह से पुलिस की त्वरित कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने दारू के नशे में जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं उन्होंने नशे में घर में मौजूद वृद्ध महिला से भी मारपीट की।

संवाददाता के अनुसार अकबर पुर के रहने वाले 28 वर्षीय चन्दन पुत्र मोती सरोज और सत्येंद्र (20वर्ष) पुत्र मोती सरोज मंगलवार की शाम को अपने मोटरसाइकिल से दारू पीकर घर को जा रहे थे वो संभल न पाने के कारण रास्ते मे गिर गए। जब उक्त ग्राम निवासी आनंद (30 वर्ष) पुत्र मुनीब प्रजापति उनको उठाने गये तो चन्दन व सत्येंद्र दोनों आनंद से गाली गलौज करने लगें और चले गए।
मामला यहीं शांत नहीं हुआ, दोनो ने रात के 8 बजे दोनों आनंद के घर पहुच कर मारपीट करने लगे जिसमें एक पक्ष से आनंद व ललिता देवी (60वर्ष) पत्नी स्व. रामफेर के साथ दूसरे पक्ष के चन्दन व सत्येंद्र घायल हुए जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एम्बुलेंस से लाया गया। जिसमें सत्येंद्र को गम्भीर चोटें आने से उसे जिला रेफर किया गया।
Send Your News to +919458002343 email to [email protected] for news publication to eradioindia.com

eradioIndia.com