जौनपुर: भागने की फिराक में थी महिन्द्रा कोचिंग, छात्रों ने किया हंगामा, पुलिस ले गई थाने

  • दिव्या सिंह || ई-रेडियो इंडिया

जौनपुर। महिन्द्रा कोचिंग छात्रों के बीच एक पॉपुलर नाम है जो विभिन्न प्रकार के वन डे एक्जाम से सम्बंधित तैयारियां कराता है और बच्चों के भविष्य संवारने की गारंटी लेता है लेकिन जौनपुर उत्तर प्रदेश से एक खबर ऐसी आ रही है जिसे सुनकर आपको कोरोना महामारी से उपजे परिणामों का साक्षात् उदाहरण देखने को मिलेगा।

Advertisement

लॉकडाउन के बाद से लगातार काचिंग संस्थान बंद हैं और छात्रों को ऑलाइन पढ़ाई करने की राह पर चलना पड़ रहा है। जौनपुर के टीडी कॉलेज रोड पर हुसैनाबाद में महिन्द्रा कोचिंग संस्थान है… तीन महीने के लॉकडाउन ने बच्चों के भविष्य संवारने की गारंटी देने वाले कोचिंग संस्थान का भविष्य ही गर्त में डाल दिया…. हालात ये हो गये कि कोचिंग संस्थान के निदेशकों ने चुपके से बोरिया बिस्तर समेटना शुरू कर दिया लेकिन…. वहां से गुजर रहे छात्रों की नजरें जब इस करतूत पर पड़ीं तो हल्ला मचना तय था…. 

मौके पर पुलिस को बुला ली गई और ट्रक पर लदे सामान समेत मजदूरों को भी थाने ले जाया गया। हालाकि भारतीय पुलिस की व्यवस्था के अनुसार मुकदमा दर्ज करने की अनुमति तो नहीं आयेगी… शायद समझौता करा दिया जाये…. छात्रों की मांग है कि उन्होंने जो फीस जमा की है वह वापस करा दी जाये…. कई छात्रों ने कहा कि उन्होंने सात से दस हजार रूपये तक जमा किये हैं लेकिन लॉकडाउन लग जाने के बाद क्लास नहीं अटेंड की….

सवाल यह है कि क्या महिन्द्र कोचिंग को इस तरह छात्रों से धोखाधड़ी कर भागना चाहिये था? क्या कोचिंग संचालक छात्रों के पैसों को वापस करेंगे… अगर आपको इस खबर के बारे में डिटेल्ड पता हों तो आप हमें सीधे ह्वाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं….. 

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com