लॉकडाउन के दूसरे दिन भी रहा सड़कों पर सन्नटा, पुलिस बल तैनात

0 minutes, 5 seconds Read
lockdown
  • जितेंद्र कुमार जीतू, ई-रेडियो इंडिया

बिजनौर। चांदपुर यूपी लॉक डाउन का दूसरा दिन भी सफल नजर आया। शनिवार से लागू हुए प्रतिबंध का असर रविवार को भी देखने को मिला। शहर व नगर के मुख्य मार्गों पर पुलिस बल तैनात नजर आया। लोग दूसरे दिन भी घरों में नजर आए। 

चूंकि प्रतिबंध के बारे में पहले ही जानकारी दी गयी थी, लिहाजा लोगों ने जरूरत का सामान भी पहले से ही ले लिया था। इस वजह से भी सड़कें वीरान रहीं। शहर में बंदी के दौरान हर तरफ पुलिस का कड़ा पहरा नजर आया। कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा घोषित की गई रविवार तक की बंदी का असर चांदपुर शहर व नगर में पूरी तरह दिखाई पड़ा। सड़कों पर पुलिसकर्मी डटे रहे और केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की छूट दी गई। 

बेवजह बाहर निकलने वालों को पुलिस हर चौराहे चेकिंग कर वापस लौटाती रही। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार जी ने शहर व नगर में पुलिस बल के साथ मौके का जायजा लिया। साथ ही लोगों को घरों में रहने की अपील की गई। इतना ही नही उन्होंने लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com