एसएसपी और एएसपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर का किया गया निरीक्षण, लिया गया जायजा

20200506 160717

  • फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एएसपी संदीप कुमार मीणा द्वारा पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया। इतना ही नहीं, पुलिस लाइन परिसर में निरीक्षण के दौरान एसएसपी और एएसपी समेत प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

20200506 160942

इसी दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा परेड ग्राउंड, मनोरंजन कक्ष एवं पुलिसकर्मियों की आवासीय लाइन समेत विभिन्न कार्यालय का भी निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया।

आपको बता दें कि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा संबंधित अधिकारी गणों को पुलिस लाइन परिसर के जीर्णोद्धार/ नवीनीकरण और अधिक से अधिक पौधारोपण व वृक्ष लगाने को लेकर निर्देशित भी किया हुआ था। जिसको मद्देनज़र रखते पुलिस लाइन परिसर में विभिन्न किस्म के पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं।

20200506 160536
दरअसल, लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से वार्ता कर उनका हाल भी जाना गया। वहीं, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने COVID-19 (कोरोनावायरस) से बचाव रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि एसएसपी द्वारा सभी पुलिस कर्मचारियों/प्रशिक्षुओं को समय-समय पर साबुन से हाथ धोने व मास्क यूज करते रहने के साथ-साथ सैनेटाइजर करते रहने के लिए भी निर्देशित किया गया हैं।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com