एसएसपी ने विभिन्न थानाक्षेत्रों में किया भ्रमण, लिया जायजा
- फाईज़ अली सैफी, ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। लाॅकडाउन को मद्देनज़र रखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने विभिन्न थानाक्षेत्रों का भ्रमण किया। इतना ही नहीं, उन्होंने भ्रमण करते हुए चेकिंग एवं कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया।
आपको बता दें कि कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत एसएसपी कलानिधि नैथानी ने विभिन्न थानाक्षेत्रों में पढ़ने वाले बस स्टैंड, मुख्य बाजारों और मुख्य चौराहों आदि का भ्रमण करते हुए चेकिंग एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया हैं।
गौरतलब है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपने अधीनस्थ सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए और उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जाए। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ा रुख करते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने को लेकर भी निर्देशित किया हैं।