सूबे के चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगाई अधिकारियों की क्लास

0 minutes, 5 seconds Read
मेरठ। गुरुवार को मेरठ पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मंत्री डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी औऱ मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों समेत दूसरे विभागों के अधिकारियों पर जमकर बरसे।  
उन्होंने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार औऱ अनुशासनहीनता को लेकर अधिकारियों लताड़ लगाई। मंत्री ने कहा कि अगर मेडिकल में स्टाफ का व्यवहार मरीजों के प्रति ठीक रहेगा और उनका इलाज ठीक प्रकार से किया जाएगा तो मरीजों की संख्या प्राइवेट अस्पतालों के बजाय मेडिकल और सरकारी अस्पतालों में बढ़ेगी। गलत व्यवहार और इलाज के चलते ही लगातार मरीज मेडिकल और सरकारी अस्पताल को छोड़कर निजी अस्पतालों का रुक कर रहे हैं। 
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अगर स्वास्थ्य महकमा अपना व्यवहार ठीक कर ले और आने वाले मरीजों का ठीक प्रकार से इलाज करें तो प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी। उधर मंत्री ने डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी को जमकर फटकारा और भ्रष्टाचार के मामले में चल रही जांच आख्या 1 सप्ताह के अंदर विभाग को भेजने के सख्त निर्देश दिए है।
Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com