Pakistan पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए कई प्रतिबंधित संगठनों के 8 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है। ये पाकिस्तान में कई स्थलों को बम से उड़ाने की योजना बना रहे थे। बताया जा रहा है किपाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) और अल-कायदा समेत प्रतिबंधित संगठनों के आठ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को कहा कि पंजाब के विभिन्न इलाकों में चलाए गए अभियानों के दौरान एक ‘बड़ी आतंकी साजिश’ को नाकाम कर दिया है।
सीटीडी के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर प्रांत के विभिन्न जिलों में 74 अभियान चलाए गए और हथियारों, विस्फोटकों तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ आठ कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। आतंकवादी, आईएसआईएस और अल-कायदा समेत प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हैं।
आतंकवादियों की पहचान लियाकत खान, मुहम्मद हसन, शान फराज, गुल करीम, आयुब खान, मुहम्मद उमीर, अमीर मुआविया और रिजवान सिद्दीक के रूप में हुई है। इसमें बताया गया है कि वे दाएश, अल-कायदा, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, सिपह-ए-सहाबा पाकिस्तान और लश्कर-ए-झांगवी से संबंधित हैं। सीटीडी ने बताया कि संदिग्धों को लाहौर, रावलपिंडी, मुलतान और गुजरांवाला से गिरफ्तार किया गया है।