Sultanpur News: कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित व्यापार व उद्योग बंधु की बैठक में विद्युत वितरण के एक जेई पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का आरोप लगा है। बिजली की कई खामियों को उठाते हुए व्यापारियों ने जांच की मांग की है। सीडीओ ने अवैध वसूली के मामले की रिपोर्ट जल्द देने का निर्देश दिया है।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने जयसिंहपुर के ढेमा उपकेंद्र पर कई वर्षों से तैनात विद्युत वितरण के जेई पर व्यापारियों से अवैध वसूली का आरोप लगाया। कहा कि जिसका बिजली बिल जमा होता है, उसकी लाइन भी काट दी जाती है। उद्यमी इमरान अली को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत अभी तक सिर्फ 25 फीसदी छूट मिलने व योजना में अभी तक 10 फीसदी राशि नहीं मिलने का मामला उठा। खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक को पत्र भेजते हुए शेष सब्सिडी दिलाने के लिए पत्र भेजने का निर्देश दिया गया है। सीडीओ ने विद्युत वितरण के जेई की जांच रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश एसई विद्युत को दिया है। व्यापारियों ने आठ अगस्त को बगियागांव चौराहे पर कृष्ण कुमार अग्रहरि की सराफा दुकान में करीब 15 लाख की हुई चोरी के मामले को उठाते हुए खुलासे की मांग की।
पयागीपुर से अहिमाने रोड पर खराब लाइटों को ठीक करवाने की मांग की। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित फूड सेफ्टी, ड्रग व विद्युत निगम की शिकायतें समय सीमा में निस्तारित नहीं मिलीं। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने शिकायतों को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान गिफ्ट पैक समेत अन्य प्रकरण व्यापारियों ने उठाया।
इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन महामंत्री अनूप श्रीवास्तव, रमेश अग्रहरि, हिमांशु मालवीय, प्रवींद्र भालोटिया, मनोज अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल, डॉ. कृष्ण कुमार अग्रहरि, पंकज सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। इसके साथ ही एडीएम वित्त एस सुधाकरन समेत संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहे।