ग्रामदेवता पानबाबा महोत्सव 2025: भक्तिभाव और जनसहभागिता का अद्भुत संगम

काशीपुर। ग्रामदेवता पानबाबा धाम पर इस वर्ष भी भव्य धार्मिक आयोजन “ग्रामदेवता पानबाबा महोत्सव 2025” का आयोजन पानबाबा सेवा ट्रस्ट काशीपुर के तत्वावधान में किया गया। यह आयोजन ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से अत्यंत सफल और श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

महोत्सव का शुभारंभ 4 नवम्बर 2025, मंगलवार को अखण्ड श्रीरामचरित मानस पाठ से हुआ। पूरे दिन भक्ति संगीत और कीर्तन के साथ वातावरण राममय बना रहा। शाम को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों गांवों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

अगले दिन 5 नवम्बर 2025, बुधवार को हवन, पूर्णाहुति एवं मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और ग्रामदेवता पानबाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पानबाबा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मिश्र (सिंदू), सचिव तांत्रिकाचार्य रविंद्र महाराज जी, तथा कोषाध्यक्ष ऋषिदेव मिश्र (अध्यक्ष) के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में विशेष सहयोग गिरजाशंकर मिश्र (बाबा), सत्यजीत मिश्र (पिन्टू), दीनानाथ मिश्र (लक्ष्मण), राजेन्द्र कुमार, अजीत मिश्र (बुद्धू), पंकज सिंह, गौरव कुमार मिश्र, एवं सुरजित मिश्र (गोलू) ने दिया।

भक्तों ने बताया कि पानबाबा धाम की यह पवित्र भूमि अब धीरे-धीरे एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित हो रही है। हर वर्ष यहां भक्तजन बड़ी श्रद्धा के साथ पहुंचते हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष और भी भव्य आयोजन की घोषणा की।