मेरठ। टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में पश्चिमी यूपी के होनहार अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं। ओलंपिक में यूपी के 12 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, इनमें से 9 खिलाड़ी पश्चिमी यूपी से हैं। इनमें छह खिलाड़ी ओलंपिक और तीन पैरा ओलंपिक में खेलेंगे।
खास बात यह है कि पउप्र के सभी खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र व किसान परिवार से हैं। जो देश को पदक दिलाने के लिए बेताब हैं। मेरठ निवासी एथलीट अन्नु रानी व पारुल चौधरी के पास अभी ओलंपिक कोटा लेने का मौका है। वहीं मेरठ के निशानेबाज शहजर रिजवी को रिजर्व कोटे में रखा गया है।
ओलंपिक में मेरठ से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें एथलीट प्रियंका गोस्वामी, शूटर सौरभ चौधरी और हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया शामिल हैं। इसके अलावा तीन खिलाड़ी बुलंदशहर के हैं।