aamir jpg

आमिर खान ने अपनी गलतियों के लिए मांगी माफी

0 minutes, 0 seconds Read

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है। इस पोस्ट को आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह पोस्ट एक वीडियो है, जिसकी शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो न हो’ के म्यूजिक से होती। इसके बाद एक व्यक्ति की आवाज आती है, जो यह कहता है, मिच्छामि दुखणम…हम सब इंसान है, और गलतियां इंसान से ही होती है।

कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से। अगर मैंने कभी भी तरह से आपका दिल दुखाया है तो मन, वचन, काया से आपसे क्षमा मांगता हूं।सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स आमिर खान को चिल रहने और अच्छी फिल्म बनाने के लिए कह रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स उनकी गलतियां गिना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म रिलीज होने के पहले से लेकर रिलीज होने के बाद तक विवादों में रही और सोशल मीडिया पर लगातार इसके बायकॉट की मांग होती रही। इसका कारण आमिर और करीना के कुछ पुराने और विवादित बयान थे। लेकिन अब आमिर ने अपनी गलतियों को सुधारने का फैसला लिया है और फैंस से माफ़ी मांग ली है।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com