chori

चोरी करने के बाद बदमाशों ने लौटाया माल, चिट्ठी लिखकर मांगी माफी, कहा- गलती हो गई, मुकदमा वापस ले लो

0 minutes, 0 seconds Read

मुरादाबाद। अक्सर चोरी करने के बाद पुलिस महीनों पड़ताल करती रहती है लेकिन उसके हाथ न तो चोरी गया माल लगता है और न ही चोर। उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी शहरों की पुलिस की यही स्थिति है। लेकिन यूपी के मुरादाबाद शहर में चोरों ने एक अनोखी हरकत कर दी। दरअसल, दो दिन पहले यानी मंगलवार की रात चोरों ने एक सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर के घर ताला तोड़कर वहां रखा सामान चोरी कर लिया था। रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने 26 लाख रुपये का माल चोरी होने का आरोप लगाया था।
मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही बदमाशों ने चोरी किया माल लौटा दिया। माल के साथ ही एक चिट्ठी भी लिखकर फेंकी, जिसमें लिखा था कि मैनेजर साहब चोरी करके गलती हो गई। अपना सामान लेकर मुकदमा वापस ले लो। दरअसल, मंगलवार देर रात चोरों ने अगवानपुर में एक घर में की थी चोरी। सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर ने 26 लाख रुपये का सोना-चांदी और नकदी चोरी करने का लगाया था आरोप। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसके 24 घंटे बाद चोरों ने चोरी किए गए पैसे और एक चिट्ठी घर के आंगन में फेंककर मांगी माफी।
अगवानपुर के मुहल्ला कुरैशियान निवासी मुहम्मद महफूज प्रथमा बैंक से मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह वह परिवार के साथ एक समारोह में शामिल होने के लिए अमरोहा गये थे। मंगलवार की देर रात बदमाश दीवार फांदकर आवास में घुस गए। इस दौरान कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। बदमाश अलमारी और उसके अंदर का लाकर तोड़कर लगभग 32 तोला सोने के ज्वैलरी, साढ़े पांच लाख रुपये की नकदी के साथ ही अन्य सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार को बैंक मैनेजर के घर के आंगन में पैसे मिलने के साथ ही चिट्ठी मिली। चोरों ने मुकदमा वापस लेने के साथ ही चोरी की गलती मानने के साथ माफी मांगी।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com