वर्ल्ड लिसनिंग डे पर अजय देवगन ने साझा किया पत्नी काजोल संग फनी वीडियो

फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को वर्ल्ड लिसनिंग डे पर काजोल का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अजय-काजोल के साथ बैठे हुए हैं और काजोल लगातार बात करती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं, अजय देवगन चाय की चुस्कियों के साथ उनकी बात गौर से सुनने की एक्टिंग कर रहे हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, ‘आज और हर रोज #वर्ल्ड लिसनिंग डे मना रहे हैं।’ हालांकि अजय देवगन द्वारा साझा किये गए इस वीडियो में काजोल क्या बोल रही हैं, यह स्पष्ट नहीं है, क्योंकि इसे फास्ट फॉरवर्ड मोड में पोस्ट किया गया है और इसमें एक फनी साउंड मिक्स की गई है।

Advertisement

लेकिन फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘आज पता चला कि इस मामले में सेलेब्रिटी हो या आम आदमी, सभी पुरुषों का हाल एक जैसा है।’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-‘चुप रहने में ही भलाई है!’

उल्लेखनीय है कि अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के सबसे फेमस सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं। दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खास बांड शेयर करते हैं। यह जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है और फैंस की इनकी ऑनलाइन के साथ -साथ ऑफलाइन कमेस्ट्री भी काफी पसंद हैं।