ई रेडियो इंडिया
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को एक तंज कसा … उन्होने कहा कि वादा करो भूल जाओ और बुनियादी मसलों से ध्यान हटाओ, भाजपा की यही रणनीति है। उन्होने कहा कि भाजपा ने केंद्र में नौ साल और उत्तर प्रदेश में छह साल से एक भी ऐसा जनहित का काम नहीं किया जिसे वह गिना सके।
सपा अध्यक्ष ने जारी एक बयान में कहा कि भाजपा जनता को सिर्फ आश्वासन देती है उनके हित में कोई कार्य नही करती…. भाजपा ने जनता से महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने का वादा किया था लेकिन आज दोनों चरम पर है। एमएसपी पर खरीद का सिर्फ नाटक हो रहा है। बिचौलियों और बड़ी कंपनियों ने खूब लूट की है।