eradio logo copy

Apna Dal Meerut: 26 जून को छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती की तैयारी

0 minutes, 2 seconds Read

मेरठ। अपना दल (एस) जिला मेरठ के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक आज सुभाष नगर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर हुई जिसमें सदस्यता अभियान चलाकर नए लोगों को पार्टी से जोड़ने,विधानसभा का बूथ स्तर तक गठन करने, आगामी विधानसभा चुनावों की मजबूती से तैयारी करने पर विचार विमर्श किया गया तथा जिला स्तर पर 26 जून को आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती मनाए जाने पर विचार हुआ। 

राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 02 जुलाई को पार्टी संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी की जयंती मनाई जाने पर भी विचार किया गया। 15 जून को सभी विधानसभा अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी अपनी विधानसभाओं में कार्यकर्ता बैठक आयोजित करें तथा अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनायें।

बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश सचिव विधि मंच कृपाल सिंह, प्रदेश सचिव महिला मंच अलका पटेल, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश सचिव व्यापार मंच सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मुनीष पटेल, मुरारीलाल, गुलवीर जाटव, महिला मंच जिलाध्यक्ष दीपा लोधी,बलीचंद पाल, शिवकुमार खटीक,गौरव पटेल, जिले सिंह,रोहित राज,पंकज वर्मा,अभिषेक रस्तोगी,जानकी प्रसाद,कविता त्यागी,प्रवीण कश्यप,राहुल सिंह आदि उपस्थित

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com