अतीक अहमद का मेरठ कनेक्शन, अफसरों से भी मिलीभगत

ई रेडियो इंडिया

अतीक अहमद पर कार्रवाई के बाद अब उसके रिश्तेदारों की बारी आ गई है…  मेरठ में उसके बहनोई के घर पर बंबबाज मुस्लिम और अतीक के बेटे अशद के देखे जाने के बाद इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई…

Advertisement

अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें अरबों रूपयों की 70 एकड़ क्रीमीलियर जमीन को हड़पने के सबूत मिले हैं… बताया जा रहा है कि यह पूरी जमीन माफिया अतीक अहमद की चिट्ठी पर अर्जन मुक्त हुई थी… इसी जमीन का लाभ लेने वालों में अतीत के बेहद करीबी लोग शामिल है…  इसी कड़ी में तत्कालीन बसपा नेता समय सिंह सैनी और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता आदिल चौधरी का नाम सामने आ रहा है….

यह पूरा प्रकरण हाल ही में नैनी जेल भेजे गए अतीक के जीजा डॉक्टर अखलाक के नेतृत्व में हुआ था… डॉक्टर अखलाक समाजवादी पार्टी के नेता आदिल चौधरी के बेहद करीबी माने जाते हैं और इन्होंने इस जमीन का भरपूर उपयोग किया है… 

आरोप है कि आवास विकास ने जिस जमीन को अधिग्रहीत की थी उसको डॉन अतीक अहमद के एक इशारे पर क्यों मुक्त कर दिया गया इसकी जानकारी कोई भी अधिकारी या संबंधित व्यक्ति देने को तैयार नहीं है… माना जा रहा है कि आवास विकास के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह पूरा कारवां चल रहा है।

अब प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की है… इस जमीन को उपयोग में लेने वाले कई संबंधित नेता ED की रडार पर आ गए हैं। और संदेह के इसी दायरे में हैं आवास विकास के कई ऑफिसर भी… आशंका है कि तकरीबन 70 एकड़ जमीन में अतीक अहमद की भी हिस्सेदारी है और इसी एंगल पर ईडी जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

हमने पहले भी मेरठ में अतीक अहमद के कनेक्शन की कई खबरें चलाई हैं जिनमें फूला कोल्ड स्टोरेज के मालिक यानी के अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक और उनके बेहद करीबी समाजवादी पार्टी के नेता आदिल चौधरी का नाम सामने आया था…