eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

बागपत के 12 कंपोजिट विद्यालय में बनेंगी प्रयोगशाला लैब

0 minutes, 0 seconds Read
  • बागपत के छात्रों के लिए खुशखबरी
  • 12 कंपोजिट विद्यालयों के लिए खुशखबरी
  • इन विद्यालयों में जल्द बनेगी विज्ञान प्रयोगशाला
  • सीडीओ ने सभी बीडीओ को दी जिम्मेदारी

शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के लिए बेहद शानदार खबर है। बागपत के 12 कंपोजिट विद्यालयों में जल्द प्रयोशाला लैब बनने जा रही है। प्रयोगशाला बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास ने सभी बीडीओ को जल्द निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।

आपको बता दें कि शासन ने हर ब्लाॅक के दो कंपोजिट विद्यालयों में छात्रों के लिए विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण करने के निर्देश दिए थे। जिसके लिए लाखों रुपये बजट भी जारी किया गया था। इसी कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों ने 12 गांवों के कंपोजिट विद्यालयों का चयन करके विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण शुरू कराया है।

अगस्त माह के अंत तक इन सभी प्रयोगशालाओं को पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों ने दिए हैं। वर्तमान सत्र के छात्रों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए इन प्रयोशालाओं को तेजी से बनाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अगस्त के अंत तक इनका निर्माण यदि पूरा न हो पाए तो सितंबर माह में हर हाल में पूर्ण कर लेना होगा। विज्ञान प्रयोगशाला के लिए बागपत ब्लाॅक के कर्मअलीपुर गढ़ी, अहमदपुर गठना, पिलाना ब्लाॅक के खट्टा प्रहलादपुर, डौला, खेकड़़ा ब्लाॅक के बड़ागांव, घिटौरा, बड़ौत ब्लाॅक के लुहारी, हसनपुर, बिनौली ब्लाॅक के इदरीशपुर, मौजिजाबाद नांगल, छपरौली ब्लाॅक के टांडा और असारा गांव का चयन किया गया है।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com