बेगूसराय: राजापुर की टीम नें गौड़ा को हराया

बेगूसराय: राजापुर की टीम नें गौड़ा को हराया

author
0 minutes, 0 seconds Read

बछवाड़ा, बेगूसराय। प्रखंड कार्यालय परिसर मैदान में रविवार को विकास क्रिकेट क्लब झमटीया द्वारा आयोजित 15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के दौरान बेगूसराय जिले के 14 टीम व समस्तीपुर जिले के 2 टीम भाग ले रही है। 15 दिवसीय क्रिकेट खेल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी नेहा कुमारी,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकृष्ण एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य रामोद कुंवर के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

उद्घाटन मैच एलेवन स्टार गौड़ा व राजापुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। राजापुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। राजापुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर की मैच में शानदार बल्लेवाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 198 रन बनाकर गौड़ा की टीम के सामने जीत के लिए 199 रन बनाने का लक्ष्य रखा। वही एलेवन स्टार गौड़ा की तीन जब बल्लेबाजी करने आई तो राजापुर टीम के बोलर के सामने टिक नहीं पाई।

गौड़ा की टीम ने 14 ऑवर चार गेंद पर ही दस विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बना सकी। राजापुर की टीम ने 113 रन से जीता हासिल किया। खेल के दौरान राजापुर टीम के बल्लेबाज अंकित कुमार के द्वारा 30 बॉल पर 51 बनाकर टीम के लिए अच्छे स्कोर खड़ा किया। आयोजक द्वारा अंकित कुमार को अच्छा खेलने एवं अर्धशतक मारने व् टीम में सबसे अधिक रन के लिए मैच ऑफ़ द मैच घोषित किया।

क्रिकेट खेल के दौरान एंपायर के निर्णायक की भूमिका में अजीत कुमार व पंकज कुमार कर रहे थे। वही कॉमेंट्री गोलू कुमार,हर्ष कुमार एवं प्रणव कुमार कर रहे थे। मौके पर आयोजक सौरभ कुमार,मनोज कुमार राहुल,गोलू झा टिंकू कुमार,रोहित कुमार,पंकज कुमार,संतोष कुमार,सुमन कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

advt amazone
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com